HomeShare Marketअडानी के इस शेयर की कीमत अब एक चौथाई रह गई, 75%...

अडानी के इस शेयर की कीमत अब एक चौथाई रह गई, 75% टूटने के बाद भी नहीं थम रही बिकवाली की आंधी

ऐप पर पढ़ें

हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर पिछले एक महीने में 26 से करीब 75 फीसद तक टूट चुके हैं। इनमें अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन की हलत सबसे अधिक खराब है। निवेशक इन दोनों स्टॉक को लगातार बेचकर निकल रहे हैं। हर दिन लोअर सर्किट लग रहा है। हालत यह है कि अडानी गैस के शेयर की कीमत एक महीने में एक चौथाई रह गई है। वहीं, अडानी ग्रीन भी करीब 70 परसेंट टूट चुका है।

आज अडानी पावर भी अब पावर दिखाने लगा है। अडानी ग्रीन भी अब रिकवरी मोड में है। अडानी एंटरप्राइजे और अडान विल्मर भी ग्रीन होने लगे हैं, लेकिन अडानी गैस अभी तक निवेशकों का भरोसा नहीं जीत पाया है। आज एनएसई पर अडानी टोटल 992.30 रुपये पर खुला।

45% टूटने के बाद अडानी के इस शेयर को खरीदने की मची होड़, लगातार लग रहा अपर सर्किट

यह वही स्टॉक है जो पिछले 52 हफ्ते में 4000 रुपये के स्तर पर था। आज इसने दिन के निम्न स्तर 981.25 रुपये तक आ गया। इस तरह देखें तो अडानी टोटल गैस के शेयरों की कीमत अब एक चौथाई से भी कम रह गई है। यानी एक महीने पहले इसमें जिसने भी एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका एक लाख अब 25000 से भी कम हो गया होगा। 

कैसा रहा रिजल्ट

अडानी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज के संयुक्त उद्यम अडानी टोटल गैस का दिसंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 13 फीसद बढ़कर 148 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह कंपनी वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करती है। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।  इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 132 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular