ऐप पर पढ़ें
गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड ने ₹12300 करोड़ जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी योग्य संस्थागत प्लेसमेंट या QIP के जरिए फंड जुटाने के लिए दी गई है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी की बोर्ड ने छह जून को ₹10 के फेस वैल्यू पर इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।
शेयर का हाल: इस बीच, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत 1.41% की बढ़त के साथ 961.30 रुपये पर बंद हुई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 973.25 रुपये के स्तर तक पहुंच गई थी।
समूह की 2 और कंपनियां शामिल: आपको बता दें कि अडानी समूह ने पहले ही दो अन्य कंपनियों- अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन ने शेयर बेचकर ₹21000 करोड़ तक फंड जुटाने की योजना का ऐलान किया था। इसके तहत अडानी एंटरप्राइजेज ₹12500 करोड़ जुटाएगी। वहीं अडानी ट्रांसमिशन ने ₹8500 करोड़ जुटाने का ऐलान किया था।
हिंडनबर्ग का था संकट: इसी साल जनवरी महीने में अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में अडानी समूह पर शेयरों में हेरफेर के अलावा शेल कंपनियों के जरिए डील समेत कई आरोप लगाए गए।
इन आरोपों की वजह से अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयर बुरी तरह बिखर गए। हालांकि, छह महीने बाद अब शेयरों में रिकवरी आई है। वहीं, अडानी समूह ने भी निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। यही वजह है कि समूह ने अपने कर्ज चुकाने के अलावा विदेश में रोड शो का आयोजन किया। इसी कड़ी में अब समूह की कंपनियां फंड जुटाने की तैयारी में हैं।