ऐप पर पढ़ें
सरकारी बैंकों के शेयर पिछले कुछ महीने से अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में अपने एक्सपोजर को लेकर दबाव में हैं। हालांकि, अडानी ग्रुप की 15446 करोड़ रुपये की डील के बाद सरकारी बैंकों के शेयरों को तगड़ा बूस्ट मिला है। सरकारी बैंकों के शेयरों में शुक्रवार को 10 पर्सेंट तक की तेजी आई है। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान 10 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 29.12 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 28.17 रुपये पर बंद हुए।
यूनियन बैंक और यूको बैंक के शेयरों में 9% तक तेजी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के शेयरों में भी शुक्रवार को जबरदस्त उछाल आया है। यूनियन बैंक के शेयर बीएसई में शुक्रवार को 8.34 पर्सेंट चढ़कर 72.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, यूको बैंक के शेयर करीब 8 पर्सेंट की तेजी के साथ 28.01 रुपये पर पहुंच गए। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर शुक्रवार को 6.3 पर्सेंट के उछाल के साथ 27.67 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 36.25 रुपये है।
यह भी पढ़ें- ₹220 पर जाएगा टाटा का शेयर, एक्सपर्ट बोले अभी देगा मुनाफा, होल्ड रखें
बैंक ऑफ बड़ौदा और SBI के शेयरों में 5% का उछाल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर शुक्रवार को 5.11 पर्सेंट की तेजी के साथ 561.10 रुपये पर पहुंच गए। SBI के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 629.65 रुपये है। बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी 5.04 पर्सेंट के उछाल के साथ 172.95 रुपये पर पहुंच गए। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 4.44 पर्सेंट की तेजी के साथ 27.31 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी 6.25 पर्सेंट का उछाल आया है और बैंक के शेयर 80.38 रुपये पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- बिग बी का छोटी कंपनी पर दांव, 3 लाख शेयर खरीदे, कमाया 5 गुना रिटर्न
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।