अमेरिका की शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद का हाल यह है कि अडानी ग्रुप के स्टॉक में निवेश करने वाले कंगाल हैं। गौतम अडानी की दौलत गिरी और दुनिया के अरबपतियों में उनकी साख भी गिर गई। इन सबके बीच अडानी ग्रुप की अधिकतर कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे बेहद शानदार रहे।
अडानी ग्रीन एनर्जी का तिसर तिमाही में मुनाफा दोगुना से अधिक हो गया, अडानी विल्मर और अंबुजा सीमेंट के नतीजे भी ग्रुप को मुस्कराने का मौका दिया है, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की काली छाया का असर ऐसा हुआ कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर खरीदने वाले निवेश कंगाल हो गए। शेयरों में 60 फीसद तक की गिरावट का असर गौतम अडानी की कुल दौलत पर भी पड़ा, क्योंकि इनका बड़ा हिस्सा इन शेयरों से ही आता है।
MSCI के फैसले से बिगड़ा निवेशकों का मूड, अडानी के शेयरों को बेचने की लगी होड़, लगा लोअर सर्किट
25 जनवरी तक गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में तीसरे स्थान पर थे और आज वे 21वें स्थान पर हैं। उनकी संपत्ति इस अवधि में करीब 55 अरब डॉलर घट गई। अडानी इस साल दौलत गंवाने में दुनिया के अरबपतियों नंबर वन पोजीशन पर हैं। एक महीने में ही 120 अरब डॉलर से अडानी 58.2 अरब डॉलर पर आ गए।
कैसा रहा कंपनियों का रिजल्ट
अडानी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 103 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अक्टूबर-दिसंबर, 2022 की तिमाही में आमदनी बढ़ने से कंपनी के लाभ में बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकीकृत लाभ 49 करोड़ रुपये रहा था।
मर्जर की खबर के बाद अडानी के इस शेयर में हड़कंप, लोअर सर्किट के बाद ₹164 पर आया भाव
एक महीने में कितना गिरा शेयर: अडानी ग्रीन के शेयर औंधेमुंह गिर रहे हैं। हर रोज लोअर सर्किट मार रहा यह स्टॉक आज 52 हफ्ते का नया लो बनाया है। पिछले एक महीने में यह 61 फीसद से अधिक टूट चुका है। 52 हफ्ते के हाई 3050 रुपये वाला यह शेयर अब 724.25 रुपये पर है।
अडानी विल्मर मुनाफा 15 फीसद बढ़ा
अडानी विल्मर का तीसरी तिमाही का मुनाफा 15 फीसद बढ़कर 246 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 211.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 15,515.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,398.08 करोड़ रुपये थी।
कितना गिरा अडानी विल्मर शेयर: पिछले एक महीने में अडानी विल्मर में 21 फीसद से अधिक की गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 878 और लो 305 रुपये है। अभी यह स्टॉक 449.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यानी एक लाख अब 79000 ही रह गए हैं।
अडानी टोटल गैस का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 13 फीसद बढ़ा
अडानी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज के संयुक्त उद्यम अडानी टोटल गैस का दिसंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 13 फीसद बढ़कर 148 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह कंपनी वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करती है। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 132 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कितना हुआ निवेशकों को नुकसान: यह स्टॉक एक महीने में 3656.60 रुपये से 65.67 फीसद टूटकर 1255.40 रुपये पर आ गया है। यानी इस एक महीने में निवेशकों का एक लाख रुपया घटकर 35000 रुपये से भी कम रह गया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 4000 और लो 1255.40 रुपये है।
अडानी पावर का शुद्ध लाभ 96 फीसद गिरा
अडानी पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 96 फीसद घटकर 8.77 करोड़ रुपये पर आ गया। खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 218.49 करोड़ रुपये लाभ कमाया था।
कितना गिरा अडानी पावर: अडानी पावर भी लगातार गिरावट की ओर है। यह स्टॉक पिछले एक महीने में 279.20 रुपये से 164.20 रुपये पर आ गया है। इस दौरान इसमें 41 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसका 52 हफ्ते का हाई 432.50 और लो 106.10 रुपये है। यानी एक लाख रुपया घटकर 59000 रह गया है।
अम्बुजा सीमेंट्स ने काटा मुनाफा
अडानी समूह की कंपनी अम्बुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.2 फीसद बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 430.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कितना गिरा अंबुजा सीमेंट: पिछले एक महीने में इस स्टॉक में एक लाख रुपया लगाने वाले निवेशकों का पैसा अब 72 हजार रह गया है। इस अवधि में यह 28 फीसद से अधिक टूटा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 598 और लो 274 रुपये है।
एनडीटीवी का मुनाफा 49.7 फीसद गिरा
अडानी समूह के नियंत्रण वाली मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49.76 फीसद घटकर 15.05 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 29.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कितना हुआ निवेशकों को नुकसान: एनडीटीवी के शेयर भी एक महीने में करीब 29 फीसद गिरे हैं। यानी एक महीने पहले जिसने भी इसमें एक लाख का निवेश किया होगा, उसका यह पैसा अब 71000 रह गया है। अभी यह 213 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 573 और लो 121.55 रुपये है।