HomeShare Marketअडानी की इस कंपनी पर फिच को जबरदस्त भरोसा, रेटिंग एजेंसी ने...

अडानी की इस कंपनी पर फिच को जबरदस्त भरोसा, रेटिंग एजेंसी ने कहा-2030 तक नहीं है टेंशन

ऐप पर पढ़ें

फिच रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि अडानी समूह (Adani group) के लेखा में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का कंपनी के फाइनेंशिंग की लागत पर कम समय के लिए सीमित असर पड़ा है। रेटिंग एजेंसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई की साख की पुष्टि करते हुए यह बात कही। 

रेटिंग एजेंसी ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के अमेरिकी डॉलर वरिष्ठ सुरक्षित नोट की ‘बीबीबी-‘ रेटिंग की पुष्टि की है। ये 2030 में परिपक्व होने वाले हैं। उसने एईएमएल के 2 अरब डॉलर के वैश्विक मध्यम अवधि के नोट कार्यक्रम और इसके तहत जारी नोट के लिए भी ‘बीबीबी-‘ रेटिंग की पुष्टि की।

₹274 से टूटकर 10 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के 1 लाख घटकर ₹3600 रह गए, घाटे में कंपनी

‘बीबीबी’ का मतलब ऐसे निवेश स्तर की रेटिंग से होता है जिसमें ऋण जोखिम तुलनात्मक रूप से अधिक होता है। बयान में कहा गया कि नियमित परिसंपत्तियों से उच्च नकदी प्रवाह, नियामक की मंजूरी प्राप्त पूंजीगत व्यय और नकदी की पर्याप्तता के अलावा फरवरी 2030 तक किसी उल्लेखनीय कर्ज की अवधि पूरी नहीं होने जैसे कारकों ने एईएमएल की वित्तीय स्थिति को समर्थन दिया है। हालांकि फिच ने एईएमएल के प्रबंधन एवं कंपनी संचालन से जुड़े आकलन की रेटिंग घटाकर ‘बीबी प्लस’ कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular