HomeShare Marketअडानी की इस कंपनी को हुआ ₹79 करोड़ का घाटा, इनकम भी...

अडानी की इस कंपनी को हुआ ₹79 करोड़ का घाटा, इनकम भी कम हुआ, शेयर धड़ाम

ऐप पर पढ़ें

Adani wilmar Q1 Result: प्रमुख खाद्य तेल विनिर्माता कंपनी अडानी विल्मर को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह घाटा खाद्य तेल कीमतों में गिरावट के कारण हुआ है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के शेयर आज 2% से अधिक गिरकर 401.80 रुपये पर आ गए। 

कंपनी ने क्या कहा
अडानी विल्मर ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय भी 12 प्रतिशत गिरकर 12,928 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,724 करोड़ रुपये थी। अडानी विल्मर खाद्य तेल और अन्य खाद्य वस्तुओं को फॉर्च्यून ब्रांड के अंतर्गत बेचती है।

यह भी पढ़ें- टाटा की इस कंपनी ने की महाराष्ट्र सरकार से साथ डील, दो प्रोजेक्ट पर होगा काम, ₹235 पर आया भाव

अडानी विल्मर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंगशु मलिक ने कहा, “खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के साथ हमने इस खंड में अपनी गति पकड़ ली है। खाद्य तेल कीमतों में गिरावट उद्योग की दृष्टि से अच्छी है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular