HomeShare Marketअडानी की इन 4 कंपनियों को तगड़ा झटका, 52 हफ्ते के हाई...

अडानी की इन 4 कंपनियों को तगड़ा झटका, 52 हफ्ते के हाई लेवल से 80% तक लुढ़के शेयर

ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के शेयरों को तगड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों की मार्केट वैल्यू उनके 52 हफ्ते के हाई लेवल से 80 पर्सेंट तक घट गई है। लोन के प्री-पेमेंट के ऐलान और ग्रुप की कुछ कंपनियों के मजबूत नतीजों से कुछ शेयरों में गिरावट थमी है। लेकिन, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर (Adani Power) जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी लगातार लुढ़क रहे हैं। 

लगातार 17वें दिन अडानी टोटल गैस के शेयर धड़ाम
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर बुधवार को लगातार 17वें दिन लुढ़क गए। अडानी टोटल गैस के शेयर 23 जनवरी 2023 को 52 हफ्ते के हाई 3998.35 रुपये के स्तर पर थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई और इसके बाद से कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं। अडानी टोटल गैस के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 1078.85 रुपये पर पहुंच गए। पिछले करीब 3 हफ्तों में शेयरों की मार्केट वैल्यू 73 पर्सेंट घट गई है।

यह भी पढ़ें- नायका, जोमैटो और पेटीएम के शेयरों पर इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव

52 हफ्ते के हाई से 79.63% गिरी अडानी ग्रीन के शेयरों की मार्केट वैल्यू
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर भी इस पीरियड में केवल एक बार चढ़े हैं। अडानी टोटल गैस की तरह ही अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 52 हफ्ते के नए लो 620.75 रुपये पर पहुंच गए। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 52 हफ्ते के हाई लेवल से 79.63 पर्सेंट की गिरावट आ गई है। इसके अलावा, अडानी पावर के शेयर भी केवल एक दिन 8 फरवरी को पॉजिटिव जोन में रहे हैं। बाकी के दिनों में अडानी पावर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। अडानी पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 432.80 रुपये है और कंपनी के शेयर इस लेवल से 67.44 पर्सेंट गिर गए हैं।

यह भी पढ़ें- 7 रुपये के शेयर ने दिया 5500% का रिटर्न, 1 लाख का हुआ ₹56 लाख

अडानी ट्रांसमिशन की मार्केट वैल्यू में करीब 76% की गिरावट
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर 24 जनवरी 2023 के बाद से केवल 2 दिन ही पॉजिटिव जोन में रहे हैं। इसके अलावा, बाकी के ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयर रेड जोन में रहे। 52 हफ्ते के हाई लेवल से अडानी ट्रांसमिशन की मार्केट वैल्यू में करीब 76 पर्सेंट की गिरावट आ चुकी है। अडानी विल्मर के शेयर भी अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल 878.35 रुपये से करीब 56 पर्सेंट गिर गए हैं। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल 4189.55 रुपये से 58 पर्सेंट घट गए हैं। जबकि अडानी पोर्ट्स के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 43 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular