ऐप पर पढ़ें
Adani Group Latest News: अडानी समूह (Adani group) की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (एपीएसईजेड) ने 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। साथ ही कंपनी ने और कर्ज चुकाने का वादा किया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयरों में भारी गिरावट आ गई है। इस कदम को समूह की ओर से निवेशकों का भरोसा कायम करने की नजर से देखा जा रहा है। बता दें कि मार्केट एक्सपोर्ट के मुताबिक, अडानी के इस फैसले से शेयरों में तेजी आ सकती है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि एपीएसईजेड ने एसबीआई म्यूचुअल फंड के बकाया 1,500 रुपये सोमवार को चुका दिए और मार्च में भी कंपनी भुगतान योजना के मुताबिक 1,000 करोड़ रुपये चुकाएगी। प्रवक्ता ने बताया, “यह भुगतान मौजूदा नकदी और कारोबारी परिचालन से मिली राशि से किया गया है।”
24 बोनस शेयर बांटेगी यह कंपनी, खबर सुन शेयर खरीदने को टूटे निवेशक, ₹80 के पार भाव
सितंबर में 2.26 लाख करोड़ का था कर्ज
अडानी समूह कर्ज चुकाकर निवेशकों और कर्जदाताओं का विश्वास बहाल करने की उम्मीद कर रहा है। अडानी समूह का कुल कर्ज सितंबर, 2022 में 2.26 लाख करोड़ रुपये था और उसके पास नकदी 31,646 करोड़ रुपये थी।