ऐप पर पढ़ें
Adani Group Stock: अडानी ग्रुप के एक शेयर में जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को भी 5% के अपर सर्किट में ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पावर का शेयर पिछले चार कारोबारी दिन से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। अडानी पावर का शेयर 171 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 22% चढ़ गया है।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 38% गिरा भाव
पिछले चार दिनों में स्टॉक में 22 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है, लेकिन अभी भी 24 जनवरी जिस दिन हिंडनबर्ग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी उस दिन से लगभग 38 प्रतिशत नीचे है। बता दें कि ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले के बताया है कि उद्योगपति गौतम अडानी समूह अब पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Ltd) की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली नहीं लगाएगा। पहले खबर थी कि अडानी ग्रुप सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी ले रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों को कहना है कि अडानी ग्रुप फिलहाल कैश बचाने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। इससे पहले अडानी पावर ने डीबी पावर के साथ भी डील कैंसिल कर दिया है।
3 दिन बाद किसानों के खाते में आएगी ₹2000 की 13वीं किस्त, तुरंत चेक करें डिटेल
कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे
अडानी ग्रुप की पावर कंपनी को दिसंबर तिमाही में 96% का तगड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी ने हाल ही में बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 दिसंबर, 2022 (Q3FY23) को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 96% घटकर 8.7 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में ₹218.5 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। इस वित्तीय वर्ष की सितंबर तिमाही में अडानी पावर ने टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट (PAT) में 401.6% की तेजी थी और यह ₹695.53 रुपये पर पहुंच गया था। इससे पहले सितंबर 2021 में यह ₹230.6 करोड़ था। वहीं, अडानी पावर का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 45% बढ़ गया और यह 7,764.4 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 5,360.9 करोड़ रुपये था। एबिटा एक साल पहले इसी अवधि में ₹1,770.8 करोड़ के मुकाबले 17% कम होकर ₹1,469.7 करोड़ रही।