ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप के एक शेयर ने सुपरस्टार परफॉर्मेंस दिखाया है। यह अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट के दिए गए झटके से पूरी तरह बाहर निकल आए हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर मंगलवार को BSE में उस लेवल पर पहुंच गए, जिस पर वह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले थे। अडानी पोर्ट्स के शेयरों में मंगलवार को कारोबार के दौरान करीब 8 पर्सेंट का उछाल आया है।
24 जनवरी को 760.85 रुपये पर थे कंपनी के शेयर
अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। अडानी पोर्ट्स के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 760.85 रुपये के स्तर पर थे। अडानी पोर्ट्स के शेयर 23 मई 2023 को बीएसई में करीब 8 पर्सेंट की तेजी के साथ 785.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। अडानी पोर्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 987.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 394.95 रुपये है।
यह भी पढ़ें- ₹12 के शेयर को खरीदने की मची होड़, कर्ज पर कंपनी के बड़े फैसले का असर
बाय रेटिंग के साथ 834.2 रुपये का एवरेट टारगेट प्राइस
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) को कवर करने वाले सभी 22 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। साथ ही, कंपनी के शेयरों के लिए उनका एवरेज टारगेट प्राइस 834.2 रुपये है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में यह बात ट्रेंडलाइन के डेटा के हवाले से कही गई है। इंडीट्रेड कैपिटल के सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है कि अगले एक साल के लिए अडानी पोर्ट्स एक अच्छा बाय है। अडानी पोर्ट्स के मार्केट कैप मंगलवार 23 मई को 1,60,195.90 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- 3 दिन की ‘पिटाई’ के बाद आज फिर यह स्टॉक बना रॉकेट, 9% उछला भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।