HomeShare Marketअडानी एंटरप्राइजेज के 3.9 करोड़ शेयर बेच दिए गए, खबर सुन निवेशकों...

अडानी एंटरप्राइजेज के 3.9 करोड़ शेयर बेच दिए गए, खबर सुन निवेशकों में हड़कंप, 4% तक टूटा भाव 

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Stock: अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के करीबन 3.9 करोड़ शेयर आज गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए बेचे गए हैं। इसकी कुल कीमत ₹5,520 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज शुरुआती कारोबार में 4% से अधिक गिरकर ₹1,492 पर पहुंच गया था। 

3.5% इक्विटी बेची गई
CNBC-TV18  की एक  रिपोर्ट के अनुसार, अडानी एंटरप्राइजेज में लगभग 3.5% इक्विटी यानी  3.9 करोड़ शेयर ₹5,520 में बेची गई है। हालांकि, ब्लॉक डील की अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। बता दें कि अडानी समूह के शेयरों में  हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद से तगड़ी गिरावट देखी गई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर महीनेभर में 60% से अधिक टूट चुके हैं। 

रॉकेट बनेगा अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹1900 तक जा सकता है भाव

₹1900 तक जा सकता है भाव
मुंबई स्थित सॉवरेन ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज दीक्षित ने कहा, “तकनीकी तौर पर अडानी एंटरप्राइजेज में एक मजबूत काउंटर ट्रेंड चाल का सुझाव दे रहे हैं।” दीक्षित ने कहा, ‘स्टॉक में और तेजी की संभावना है क्योंकि बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न को हाई वॉल्यूम का सपोर्ट है।’ चार्ट पैटर्न पर यह ₹1,900 जा सकता है। जो कि लगभग 40% ज्यादा है। फिलहाल स्टॉक को लगभग ₹1,400 पर महत्वपूर्ण समर्थन से ऊपर रखने में सक्षम हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular