HomeShare Marketअडानी इस कारोबार से निकलेंगे बाहर! खबर से सहमे निवेशक, बेचने लगे...

अडानी इस कारोबार से निकलेंगे बाहर! खबर से सहमे निवेशक, बेचने लगे शेयर, हुआ धड़ाम

ऐप पर पढ़ें

Adani Wilmar share Price Today: एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी विल्मर के शेयर आज शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 4.8% तक गिरकर 374 रुपये पर पहुंच गए थे। यह गिरावट अडानी विल्मर से जुड़ी एक खबर की वजह से आई है। दरअसल, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अडानी समूह अपने एफएमसीजी वेंचर अडानी विल्मर में हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश रहा है। 

रिपोर्ट के मुताबिक समूह अडानी विल्मर में अपनी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी की संभावित बिक्री पर विचार कर रहा है, जिसका वैल्यू वर्तमान में 6.17 बिलियन डॉलर है। बता दें कि अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड की ज्वाइंट वेंचर है। यह खाद्य तेलों के फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune) के लिए मशहूर है।

₹40 पर आया था IPO, दांव लगाने वालों को ₹23.40 लाख का फायदा, 2 बोनस शेयर का असर  

2022 में हुई थी लिस्टिंग
अडानी विल्मर की फरवरी 2022 में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इसका आईपीओ जनवरी 2022 में आया था। इसके लिए इश्यू प्राइस 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस स्टॉक ने 28 अप्रैल 2022 को 878.30 रुपये के स्तर को टच किया था, जो ऑल टाइम हाई है।

10% घट गया इस सरकारी कंपनी का प्रॉफिट, 11.67% बढ़ा खर्च, शेयर धड़ाम

अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों के हाल
अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनी के शेयरों की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज शुरुआती कारोबार में मामूमी बढ़त के साथ 2494 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। अडानी पोर्ट के शेयर 2% की तेजी के साथ 800 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। अडानी पावर के शेयरों में मामूली गिरावट है और यह शेयर 279.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर मामूली गिरावट के साथ 816.35 रुपये तो वहीं, अडानी ग्रीन के शेयर मामूली तेजी के साथ 989 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी टोटल गैस के शेयर मामूली गिरावट के साथ 647.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 


 

RELATED ARTICLES

Most Popular