ऐप पर पढ़ें
Adani Group News: अडानी ग्रुप से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। अडानी एंटरप्राइजेज ने विल्मर वेंचर्स से बाहर निकलने की खबरों का खंडन किया है। बता दें कि इससे पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि अडानी समूह अपने एफएमसीजी वेंचर अडानी विल्मर में हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश रहा है।
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा था कि समूह अडानी विल्मर में अपनी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी की संभावित बिक्री पर विचार कर रहा है, जिसका वैल्यू वर्तमान में 6.17 बिलियन डॉलर है। बता दें कि अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड की ज्वाइंट वेंचर है। यह खाद्य तेलों के फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune) के लिए मशहूर है।
2022 में हुई थी लिस्टिंग
अडानी विल्मर की फरवरी 2022 में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इसका आईपीओ जनवरी 2022 में आया था। इसके लिए इश्यू प्राइस 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस स्टॉक ने 28 अप्रैल 2022 को 878.30 रुपये के स्तर को टच किया था, जो ऑल टाइम हाई है।
जून तिमाही के नतीजे
प्रमुख खाद्य तेल विनिर्माता कंपनी अडानी विल्मर को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह घाटा खाद्य तेल कीमतों में गिरावट के कारण हुआ है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। पिछले सप्ताह ही अडानी विल्मर ने शेयर बाजार को बताया था कि जून तिमाही में उसकी कुल आय भी 12 प्रतिशत गिरकर 12,928 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,724 करोड़ रुपये थी। बता दें कि अडानी विल्मर खाद्य तेल और अन्य खाद्य वस्तुओं को फॉर्च्यून ब्रांड के तहत बेचती है।