ऐप पर पढ़ें
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी डाटा पैटर्न्स (Data Patterns) के शेयर में मंगलवार को 5% की तूफानी तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 1600 रुपये के स्तर को भी पार कर गया। शेयर में इस तेजी की वजह सरकार का एक फैसला है।
सरकार का फैसला: दरअसल, डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (डीपीएसयू) द्वारा आयात को कम करने के लिए 928 लाइन रिप्लेसमेंट यूनिट्स (एलआरयू)/सब-सिस्टम्स/कल-पुर्जे, कंपोनेंट्स, हाई-ऐंड-मटीरियल्स समेत 715 करोड़ मूल्य के निर्माण को मंजूरी दे दी है। डिफेंस सेक्टर की कंपनियों द्वारा इसे बनाया जाएगा।
कैसे थे तिमाही नतीजे: डाटा पैटर्न्स का मार्च तिमाही में 185.10 करोड़ रुपये का रेवेन्यू था। कंपनी का नेट प्रॉफिट 55.36 करोड़ रुपये है। इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 111.81 करोड़ रुपये रहा। वहीं, नेट प्रॉफिट 33.32 करोड़ रुपये था।
दो साल पहले आया था आईपीओ: साल 2021 के आखिरी महीने में डिफेंस सेक्टर से जुड़ी डाटा पैटर्न्स का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 555 से 585 रुपये तय किया गया था। वहीं, लिस्टिंग के दिन ही कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। आपको बता दें कि शेयर ने एक साल की अवधि में 126.79 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, यह शेयर पिछले एक महीने से सुस्त था।