ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर में बीते कारोबारी दिन, बुधवार को तेजी देखने को मिली। लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद शेयर में रिकवरी आई। कारोबार के अंत में शेयर 0.44 प्रतिशत बढ़कर 5952.30 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि रामनवमी के मौके पर गुरुवार को बाजार बंद है।
52 हफ्ते के लो से रिकवरी
Tata Elxsi के शेयर में 52 हफ्ते के लो लेवल से 4.28 प्रतिशत की रिकवरी आ चुकी है। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 10,760.40 रुपये से 44.68 प्रतिशत गिर गया है। पिछले साल 17 अगस्त को शेयर ने इस स्तर को टच किया था। हालांकि, अब एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।
जिस कंपनी को खरीदने से पीछे हटे अडानी, उसके मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा- ‘बेंचमार्क सूचकांकों में रिकवरी से शेयर की कीमत में गिरावट आई है। इस रफ्तार में यह 6,050 रुपये के स्तर तक जा सकता है। वहीं, जीसीएल के सीईओ रवि सिंघल ने कहा- कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे हैं लेकिन स्टॉक का पी/ई अनुपात बहुत अधिक है। यह लंबी अवधि के लिए एक अच्छा निवेश दांव है। हम अगले एक साल में 7,500 रुपये के लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस पर रखने का सुझाव देते हैं। Tips2trades के एआर रामचंद्रन ने कहा-टाटा एलेक्सी में मंदी दिख रही है लेकिन निकट अवधि में 6,190-6,400 रुपये के लक्ष्य तक पहुंच सकता है।
₹4 के शेयर ने 5 महीने में ही निवेशकों के 1 लाख को बना दिया ₹23 लाख, लगातार लग रहा अपर सर्किट
बता दें कि Tata Elxsi और Alps Alpine ने तिरुवनंतपुरम में अपने परिसर में एक वैश्विक इंजीनियरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता भी किया है। कमाई के मोर्चे पर दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 28.97 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 194.68 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 150.95 करोड़ रुपये थी।